आत्मा योजना के अंतर्गत महिला किसानांे को भ्रमण के लिए भेजा

आत्मा योजना के अंतर्गत महिला किसानांे को भ्रमण के लिए भेजा
  • कृषि विभाग द्वारा सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटंेशन (आत्मा) योजनान्तर्गत राज्य से बाहर एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र धनौरी, हरिद्वार के लिए जनपद से 50 महिला कृषकों को रवाना किया गया है।

सहारनपुर [24CN] । उक्त कार्यक्रम का आयोजन उ0प्र0 सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत किया गया जिसमें शत प्रतिशत महिलाओं को प्रतिभाग कराया गया। एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र धनौरी, हरिद्वार में महिलायें कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित गतिविधियों जैसे सब्जियों का उत्पादन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन आदि को देखेगीं और इनके बारे में जानकारी करेगी।
कार्यक्रम हेतु संयुक्त कृषि निदेशक सहारनपुर मण्डल श्री डी0 एस0 राजपूत एवं उप कृषि निदेशक सहारनपुर श्री रामजतन मिश्र द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री रविन्द्र बर्नवाल आत्मा योजना प्रभारी सहारनपुर, प्रगतिशील महिला कृषक तस्नीम, सविता, कुन्ता, सानिया, गीता, रजनीश, नीलम एवं लता आदि उपस्थित रहीं।