महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित

- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खंड विकास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने के लिए महिला कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
देवबंद [24CN] : महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एसडीएम राकेश कुमार ने उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्यों के लिए महिला कर्मियों को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न ग्रामों के महिला खातेदारों और सह खातेदारों को निःशुल्क खतौनी का वितरण भी किया गया।
साथ ही मुख्यमंत्री से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से करते हुए प्रतिभागियों को शासन द्वारा महिला कल्याण के लिए प्रचलित योजनाओं से अवगत कराया गया। इससे पूर्व एसडीएम राकेश कुमार ने विभिन्न प्रांगणों व स्थलों पर बालिकाओं व महिलाओं से वृक्षारोपण कराया। इसमें राजस्व निरीक्षक रिजवान अली, पूर्ति निरीक्षक दिनेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।