दिल्ली बम धमाके के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

दिल्ली बम धमाके के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करती महिला कांग्रेस कार्यकर्ता।

सहारनपुर। दिल्ली बम धमाके के विरोध में आज महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष श्वेता सैनी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाए जाने की मांग की।

कांग्रेसल महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्वेता सैनी के नेतृत्व में महिला कार्याकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचीं और दिल्ली बम धमाके की घटना के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार का सुरक्षा तंत्र अत्यधिक कमजोर है जिस कारण आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं ने कहा कि देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया जाए तथा खुफिया एजेंसियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

महिलाओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और महिलाओं की सुरक्षा में चूक सहन नहीं होगी। इस दौरान प्रदेश सचिव मधु सहगल, रीता बब्बर, प्रीति, मोनिका, राखी, निशांत, इरम, रेखा धीमान, शर्मिष्ठा देवी, उपमा सिंह, शालू कश्यप, राखी, तबस्सुम, प्रीति, मोनिका निषाद, रमसा, रुखसार, प्रीति, मोनिका, रेखा धीमान, ईरम, रुखसाना समेत भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।


Leave a Reply