मिशन शक्ति फेज-5.0 के अन्तर्गत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक

सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में मिशन शक्ति फेज-5.0 के अन्तर्गत जनपद में महिला कल्याण विभाग द्वारा समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सोच में सकारात्मक बदलाव के उद्देश्य से अष्टमी एवं नवमी के अवसर पर स्वैच्छिक राजसी डवलपमेन्ट रिसर्च संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह (बालिका), पुष्पाजंलि विहार जनता रोड, सहारनपुर में 51 बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया तथा 11 बालिकाओ को राजकीय शिशु गृह, फतेहपुर, सहारनपुर में तथा जनपद के समस्त विकासखण्डों में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित कराया गया।
विकासखण्ड नकुड में ब्लॉक प्रमुख श्री सुभाष चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ महिलाओ एवं बालिकाओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मातृ वन्दन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, शक्ति सदन, सखी निवास आदि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया एवं हेल्पलाइन नम्बर 181 सखी-वन स्टॉप सेंटर की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मिशन शक्ति के उद्देश्यों को बताते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं से सम्बन्धित लैंगिक उत्पीड़न, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कन्या भू्रण हत्या व समस्त हैल्प लाईन नंबर के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी तथा पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र भरवाये गये।
इसके अतिरिक्त सेवा पखवाडा 2025- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के अन्तर्गत महिला थाना में कानूनी विशेषज्ञों, पुलिस अधिकारियों व प्रबुद्ध वर्ग मंे व्यक्तियों के साथ इंटरैक्टिव सेशन किया गया जिसमें महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धित कानूनों व अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती विभा गुप्ता, सदस्य, बाल कल्याण समिति, सहारनपुर, समस्त स्टाफ, जिला प्रोबेशन कार्यालय, समस्त स्टाफ सखी-वन स्टॉप सेन्टर, यूनिट 01 व 02 तथा समस्त स्टाफ, बाल गृह (बालिका), पुष्पाजंलि विहार जनता रोड, सहारनपुर आदि उपस्थित रहे।