दीपावली के अवसर पर महिलाओं एंव बच्चों ने जमकर की बाजारों में खरीदारी

दीपावली के अवसर पर महिलाओं एंव बच्चों ने जमकर की बाजारों में खरीदारी
  • धनतेरस के चलते नगर के बाजारो में लोगों ने जमकर दीपावली से सम्बन्धित वस्तुओं की खरीदारी की। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी ने बाजार में पुलिस व जवानो के साथ पैदल मार्च निकाला।

देवबन्द [24CN] : ब्रहस्पतिवार को धनतेरस के त्यौहार के चलते मेन बाजार, रेलवे रोड, भायला रोड, सर्राफा बाजार, में सजी रंग बिरंगी झालरो ने जहंा ग्राहकों को आकर्षित किया। वही बच्चों और महिलाओं ने भी घरेलू सामानो चांदी के सिक्कों, खील बताशों, मोमबत्ती, दियो, बिजली के सामानो सहित पटाखो की खरीदारी की। इतना ही नही नगर की बाहरी दुकानों पर ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने भी की जमकर खरीदारी की।
वही, कोतवाली प्रभारी अशोक सांेलकी ने त्यौहार के अवसर असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिये नगर के बाजारों में खरीदारी के लिये आयी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिये नगर के हर चैराहे पर महिला पुलिस व पुलिस के जवान तैनात किये तथा स्ंवय भी बाजारों में जवानो के साथ पैदल मार्च किया।

Jamia Tibbia