ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने गुटखा खा रही थी महिला, केंद्रीय मंत्री बोले- ‘बहन पकड़ लिया’

ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने गुटखा खा रही थी महिला, केंद्रीय मंत्री बोले- ‘बहन पकड़ लिया’

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मध्य प्रदेश के शिवपुर में विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे। यहां केंद्रीय मंत्री ज्योदिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज देखने को मिला। दरअसल जब ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे तो वहां उनकी नजर एक महिला पर पड़ी। जिस महिला पर सिंधिया की नजर पड़ी थी वह गुटखा खा रही थी। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उस महिला को रोका और मुस्कुराते हुए कहा, ‘गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया।’ इसके बाद उन्होंने बड़े ही आत्मीय अंदाज में कहा, ‘मुस्कुराओ, दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली। खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी।’

ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज

इतना कहने के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला से गुटखे का पैकेट लिया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सिंधिया के इस दिल छू लेने वाले अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘बच्चा’ कह दिया था। वहीं इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि दिग्विजय सिंह ने अपना पूरा जीवन मेरे पिता और माधवराव सिंधिया मुझे निशाना बनाने में बिताया है।

क्यों हुई जुबानी जंग?

दरअसल, बीते महीने दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की जांच हाई कोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की थी। ये मामला मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त के छापे के बाद सामने आया था। दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि कांग्रेस के तत्कालीन सीएम कमलनाथ पर सिंधिया के करीबी माने जाने वाले एक नेता को परिवहन मंत्री नियुक्त करने का दबाव था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- “वह, दिवंगत नेता अर्जुन सिंह, माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में लाए और उन्हें संजय गांधी और इंदिरा गांधी से मिलवाया था। दिवंगत माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में पूरा सम्मान मिला, जिसके कारण वह केंद्रीय मंत्री और पार्टी महासचिव बने।”


विडियों समाचार