नारी को साहसी बनकर हर परेशानी का मुकाबला करना चाहिए: मोनिका सिंह
- राजकीय माडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में महिला सुरक्षा कानून की जानकारी देते खेड़ामुगल चैकी प्रभारी।
देवबंद [24CN] : मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं राजकीय माडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं कानून विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में महिला सुरक्षा एवं कानून के विषय में छात्राओं को जानकारी दी गई।
मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य डा. मोनिका सिंह ने कहा कि देश की आधी आबादी आज स्वावलंबी हो रही है लेकिन उनकी रक्षा सुरक्षा का दायित्व गहराता जा रहा है। नारी को साहसी बनकर हर परेशानी का मुकाबला करना चाहिए। डा. कुसुमलता ने छात्राओं को महिला सम्मान व सुरक्षा को बनाए गए कानूनों के बारे में बताया।
वहीं, राजकीय माडल महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य डा. विपिन कुमार गिरि ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाबलंबन के संदर्भ में कार्ययोजना बनाई गई है। खेड़ामुगल चैकी प्रभारी अरविंद धामा ने छात्राओं को महिला हेल्प लाइन नंबर से अवगत कराया। डा. अरविंद कुमार, डा. धीर सिंह ने महिलाओं को जागरूक स्वाबलंबी होने के लिए प्रेरित किया। डा. रेणु, डा. मदनपाल सिंह, डा. नितिन कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढे >> UP Panchayat Chunav: लखनऊ समेत कई जिलों की आरक्षण लिस्ट जारी (24city.news)