ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत, बेटी व दामाद घायल

ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत, बेटी व दामाद घायल
  • सहारनपुर में बेहट में सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़।

बेहट। कोतवाली बेहट क्षेत्रांतर्गत दाऊदपुरा पहानसर मार्ग पर ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मारने से बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव पानसर के पास दाऊदपुरा से जा रहे एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया जिसमें बाइक पर सवार सलेलता पत्नी केहर सिंह निवासी गांव नवादा कोतवाली रामपुर मनिहारान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पुत्री मीना व दामाद मिंटू गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर बेहट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल मीना व मिंटू को उपचार के लिए बेहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

सूचना मिलने पर परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना होते ही चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मुल्कीराज पुत्र कलीराम निवासी गांव पानसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

Jamia Tibbia