पुलिस हॉफ मैराथन दौड़ में महिला पुलिसकर्मी दीपा ने मारी बाजी

- सहारनपुर में पुलिस हॉफ मैराथन दौड़ के विजेताओं के साथ एसएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा आयोजित पांच किलोमीटर पुलिस हॉफ मैराथन दौड़ में महिला आरक्षी दीपा चौहान ने प्रथम स्थान हासिल किया। आज पुलिस लाईन से शुरू हुई पांच किलोमीटर पुलिस हॉफ मैराथन दौड़ में 45 महिला पुलिसकर्मियों ने भागीदारी की जिनके हाथों में तिरंगा था। मैराथन दौड़ पुलिस लाईन परेड ग्राउंड से शुरू होकर मुख्य द्वार, कलक्ट्रेट, कोर्ट रोड होते हुए घंटाघर पहुंची जहां से वापस होते हुए सिविल लाईन तिराहे से मल्हीपुर रोड होते हुए पुलिस लाईन के परिवहन शाखा गेट से अंदर पुलिस लाईन परेड ग्राउं पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
हाफ मैराथन दौड़ में थाना बेहट में तैनात महिला आरक्षी दीपा चौहान ने प्रथम, पुलिस लाईन में तैनात आरक्षी पूनम ने द्वितीय व सदर बाजार कोतवाली में तैनात पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि थाना जनकपुरी में तैनात आरक्षी मोनिका चौथे तथा कोतवाली देहात में तैनात रेखा शर्मा पांचवें स्थान पर रही। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने सर्वश्रेष्ठ महिला पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात/पुलिस लाइन प्रेमचंद, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लाइंस प्रीति यादव, प्रतिसार निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर, निरीक्षक परिवहन शाखा बृजपाल सिंह सहित पुलिस लाईन में तैनात अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।