मुजफ्फरनगर में एडीजी की मुख्यालय पर मौजूदगी में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एडीजी की जिला मुख्यालय पर मौजूदगी के बीच मंगलवार दोपहर ससुराल पक्ष के उत्पीड़न से त्रस्त महिला ने पुलिस ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने उससे केरोसिन की बोतल छीनी तो वह धरने पर बैठ गई। बाद में कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला को वहां से लौटा दिया गया। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला मंगलवार दोपहर पुलिस ऑफिस पहुंची और अपने हाथ में ली गई केरोसिन की बोतल आत्मदाह का प्रयास करते हुए खुद पर उड़ेलने लगी।
एसएसपी अभिषेक यादव उस समय ऑफिस में ही मौजूद रहकर एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल के प्रस्तावित निरीक्षण की तैयारी में व्यस्त थे। ऐसे में महिला द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने से पुलिस ऑफिस में हड़कंप मच गया।
मांग पूरी न होने पर ससुर व रिश्ते के देेवर ने उसके साथ दुष्कर्म कर मोबाइल से अश्लील क्लिप बना ली। इस पर पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया।
आरोप है कि पुलिस ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके चलते ससुराल पक्ष द्वारा उसे दुष्कर्म की अश्लील क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही अश्लील क्लिप नष्ट कराए जाने की भी मांग की।
बाद में महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मोनिका चौहान टीम के साथ पुलिस ऑफिस पहुंची और महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर धरने से उठाया। बाद में समझा-बुझाकर महिला को घर भेज दिया गया।