श्रीधरन के आने से भाजपा को केरल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बढ़त मिलने की उम्मीद

श्रीधरन के आने से भाजपा को केरल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बढ़त मिलने की उम्मीद

तिरुअनंतपुरम । मेट्रोमैन के नाम से विख्यात ई. श्रीधरन ने भाजपा में शामिल होने का एलान किया है। भाजपा को उम्मीद है कि उनके आने से पार्टी को केरल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बढ़त मिलेगी, लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ का कहना है कि उनके आने से राज्य की राजनीति में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

भाजपा नेता मेनन ने कहा- श्रीधरन के भाजपा में आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा मनोबल

केरल भाजपा के वरिष्ठ नेता बी. राधाकृष्णन मेनन ने कहा श्रीधरन के भाजपा में आने से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। राज्य के विकास की उम्मीद बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य का विकास मुख्य मुद्दा होगा।

मुख्यमंत्री विजयन ने कहा- श्रीधरन अच्छे व्यक्ति हैं, अच्छे इंजीनियर हैं

वहीं, माकपा नेता और मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा, ‘वह अच्छे व्यक्ति हैं। अच्छे इंजीनियर हैं। वह किसी भी पद के योग्य हैं। उनकी मर्जी से सबकुछ होने देते हैं।’

माकपा नेता विजयराघवन ने कहा- श्रीधरन को देश के इतिहास की समझ नहीं 

माकपा के ही नेता ए. विजयराघवन ने कहा कि श्रीधरन अच्छे इंजीनियर हैं, लेकिन लगता है उन्हें देश के इतिहास की समझ नहीं है। राघवन ने श्रीधरन द्वारा सीएम विजयन की आलोचना को भी तर्कहीन बताया।

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चांडी ने कहा- श्रीधरन के फैसले से दुख हुआ

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि श्रीधरन के प्रति उनके विचार अच्छे हैं, लेकिन भाजपा में शामिल होने के उनके फैसले से उन्हें दुख हुआ है।

मेट्रोमैन ने कहा- कांग्रेस नेता चांडी दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो खुशी होगी

इस बीच, श्रीधरन ने कहा है कि अगर राज्य में कांग्रेस नेता ओमन चांडी दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें खुशी होगी।

श्रीधरन ने कहा- विजयन की सत्ता में वापसी विनाशकारी होगी

श्रीधरन ने कहा है कि अगर पी. विजयन के नेतृत्व में वाम मोर्चे की सत्ता में वापसी होती है तो यह राज्य के लिए विनाशकारी होगा। उन्होंने कहा कि माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ सरकार के आत्मकेंद्रित रवैये के चलते राज्य का विकास नहीं हो पाया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे