विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
- सहारनपुर में मुन्नालाल डिग्री कालेज में विजेता ट्राफी के साथ खिलाड़ी।
सहारनपुर [24CN] । महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स डिग्री कालेज की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय चिलकाना रोड स्थित मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स डिग्री कालेज के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया तथा संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
पुरस्कार वितरण समारोह में शतरंज में ऋतिका ने प्रथम, शबनम ने द्वितीय, मानसी धीमान ने तृतीय, गोला फेंक प्रतियोगिता में रूचि ने पहला, निपुर पाल ने दूसरा, आंचल सैनी ने तीसरा, टेबल टेनिस में पूजा सेनी ने प्रथम, अफशा ने द्वितीय, सुजाता कश्यप ने तृतीय, चक्का फेंक प्रतियोगिता में अफशा ने पहला, रूचि ने दूसरा, सुजाता कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लम्बी कूद प्रतियोगिता में काजल ने प्रथम, आंचलन सैनी ने द्वितीय, निपुर पाल ने तृतीय, भाला फेंक प्रतियोगिता में अफशा ने पहला, रूचि ने दूसरा, नेहा दक्ष ने तीसरा, ऊंची कूद में निपुर पाल ने प्रथम, जेबा ने द्वितीय, फरजाना ने तृतीय, हेमर थ्रो में मुस्कान ने पहला, बरखा ने दूसरा व सुजाता ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में अफशा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुपम गुप्ता ने किया। इस दौरान क्रीड़ा समिति की सचिव डा. रीता वोरा, श्रीमती निधि सैनी, कु. शिखा रानी, डा. अनुपम बंसल, डा. सीमा, डा. जया, डा. गुंजन त्रिपाठी सहित कालेज की शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रही।
