जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में वीर सुभाष मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम बनी विजेता

जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में वीर सुभाष मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम बनी विजेता
  • पुरस्कार वितरण समारोह के साथ जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

सहारनपुर। जिलास्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में वीर सुभाष मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम ने सर्वाधिक पदकों पर कब्जा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता व इन्फेंट पब्लिक स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता बनने का खिताब अपने नाम किया। जबकि एसजेएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडिय़ों का चयन आगामी 25 मई को मेरठ में होने वाले उ.प्र. राज्य चयन ट्रायल के लिए सहारनपुर जनपद की टीम में किया गया है।

किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के अध्यक्ष अजय कुमार व सचिव मनोज प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सहारनपुर जिला किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्वाइंट फाइट इवेंट व लाइट कॉन्टैक्ट इवेंट में किया गया। प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में प्वाइंट फाइट इवेंट में 7 से 9 आयु ब्वायज वर्ग के 18 किग्रा भार वर्ग में अर्जुन ने स्वर्ण पदक, 21 किग्रा भार वर्ग में कर्ण ने स्वर्ण, जायश ने रजत, पृथ्वी व फजल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 24 किग्रा भार वर्ग में हार्दिक ने स्वर्ण, आरव ने रजत, वंश नें कांस्य, 27 किग्रा भार वर्ग में शौरया धीमान ने स्वर्ण पदक तथा 30 किग्रा भार वर्ग में आदित्य सैनी ने स्वर्ण व ईशू कुमार ने रजत पदक हासिल किया।

10 से 12 आयु बालक वर्ग के 28 किग्रा भार वर्ग में गगन (एमटीएस टीम) ने स्वर्ण, गगन ने रजत, फरहान व रीति ने कांस्य पदक, हासल किया तथा 32 किग्रा भार वर्ग में आर्यन ने स्वर्ण, आनव ने रजत, नक्श व आरनव ने कांस्य पदक तथा 37 किग्रा भार वर्ग में विहान ने स्वर्ण, राघव यादव ने रजत, निहाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 47 किग्रा भार वर्ग में वंश ने स्वर्ण, कार्तिक ने रजत, प्लस 47 किग्रा भार वर्ग में वंश ने स्वर्ण, आयुष ने रजत पदक हासिल किया। जूनियर बालक वर्ग के 16 से 18 आयु वर्ग के 51 किग्रा भार वर्ग में अंकुश स्वर्ण, रोहन रजत,, 54 किग्रा में अनश ने स्वर्ण, 57 किग्रा भार वर्ग में लविश ने स्वर्ण तथा 63 किलोग्राम में सुहैल ने स्वर्ण पदक जीता।

लाइट कॉन्टैक्ट इवेंट में 7 से 9 आयु बालक वर्ग  के 21 किग्रा भार वर्ग में तरुण ने स्वर्ण, गन्नी ने रजत, 10 से 12 आयु वर्ग के 28 किग्रा में कुनाल ने स्वर्ण, विभोर ने रजत जीतकर अपनी टीम का नाम रोशन किया 7 से 9 आयु बालिका वर्ग के 18 किग्रा भार वर्ग में हिमानी ने स्वर्ण, 21 किग्रा भार वर्ग में आरवी ने स्वर्ण, हिमादरी ने रजत, 24 किग्रा में अवनी ने स्वर्ण, बानी ने रजत, ओजस्वी ने कांस्य, 27 किग्रा भार वर्ग में शिवांशी ने स्वर्ण, जानवी ने रजत, अरवी सिंह ने कांस्य, 30 किग्रा भार वर्ग में गार्गी ने स्वर्ण, 10 से 12 आयु बालिका वर्ग के 28 किग्रा भार वर्ग मेें सोनिया ने स्वर्ण, टीना ने रजत, 32 किग्रा भार वर्ग मेें सिमरन ने स्वर्ण, 37 किग्रा भार वर्ग मेें फारिया ने स्वर्ण, तथा 42 किग्रा भार वर्ग में गरिमा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *