क्या नीतीश कुमार को फिर से मौका देंगे? लालू यादव ने खुद दिया जवाब, बोले- अब आएंगे तो उन्हें…
पटना। बिहार की सियासत में सस्पेंस हमेशा बना ही रहता है। खासकर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ममला हो तब। दरअसल, आज राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) मीडिया से टकरा गए और उनसे ऐसा सवाल पूछा गया कि वह बेहद सधे अंदाज में जवाब दे गए।
लालू यादव से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन में दरबाजा खुला है? क्या नीतीश कुमार को मौका देंगे? इसपर लालू यादव ने जवाब देते हुए कहा कि अब आएंगे तो देखेंगे, खुला ही रहता है हमेशा यह दरवाजा कि।
गुरुवार को दोनों नेताओं की सहजता से हुई थी मुलाकात
बता दें कि बीते गुरुवार को विधानसभा में अचानक सीएम नीतीश कुमार के सामने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव आ गए। एक बार तो लगा कि दोनों नेताओं के बीच तल्खियां दिखेंगी लेकिन दोनों पुराने नेता और मित्र सहजता से मिले। भले ही मुलाकात कुछ ही देर की थी लेकिन दोनों नेताओं ने एक दूसरे का कुशल-क्षेम पूछा। लालू प्रसाद ने भी बिना किसी दुराभाव के जवाब दिया। फिर दोनों नेता अपने-अपने रास्ते निकल लिए।