कालाबाजारी करने वालों खिलाफ राष्ट्ररक्षक प्रशासन के साथ मिलकर करांएगे कार्रवाई
- ऑन लाइन बैठक में हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्रपाल ने दी चेतावनी
देवबंद [24CN] : हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि जो दुकानदार प्रिंट रेट से अधिक दाम पर आवश्यक वस्तुओं और दवाइयों को बेचेगा उसके बारे में राष्ट्ररक्षक पता ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कराएगा।
गुरुवार को हिंदू जागरण मंच की ऑनलाइन बैठक में सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि उन्हे जानकारी मिल रही है कि कोरोनाकाल में किरयाना और मेडिकल स्टोर वाले प्रिंट रेट से अधिक रूपये ग्राहकों से वसूल रहे हैं। उन्होंने राष्ट्ररक्षकों को निर्देशित किया कि ऐसे दुकानदारों का पता निकाले कि जो प्रिंट रेट से अधिक दाम पर सामान बेच रहे हैं इस बात को प्रशासन को अवगत कराकर उन्हें दंडित कराया जाएगा। कहा कि यदि किसी मरीज को वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन में कोई परेशान आ रही है तो वह भी बेझिझक अपनी बात राष्ट्ररक्षकों को बता सकता है। उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।
सुरेंद्रपाल सिंह ने पश्चिम बंगाल की हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। ऑनलाइन बैठक में जिला मंत्री दीपक सोम, नगर अध्यक्ष रूद्रा मिश्रा, महामंत्री विक्रम राणा, अनुज सैनी, गौरव, अजय प्रजापति, अनुज, वरूण सिंह और जतिनपाल आदि मौजूद रहे।