’50 हजार सरकारी नौकरी, वादा निभाएंगे’, भाजपा ने दिल्ली वालों से क्या-क्या किया है प्रॉमिस?
भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली वालों के लिए तीन संकल्प जारी किए हैं जिसमें कई बड़े बड़े वादे किए गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने 25 जनवरी को भाजपा का तीसरा और आखिरी संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र में युवाओं से खास वादा किया गया है और 50000 युवाओं को नौकरी देने की बात कही गई है। इसके साथ ही स्वच्छ दिल्ली स्वच्छ यमुना का वादा किया गया है। अमित शाह ने जोर देकर कहा कि भाजपा जो वादे करती है उसे निभाती है, औरों की तरह झूठे वादे नहीं करती।
भाजपा के संकल्प पत्र-3 में किए गए वादे
युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां, 20 लाख रोजगार व स्वरोजगार के अवसर, जरूरतमंद छात्रों को मेट्रो में मुफ्त यात्रा के लिए NCMC में ₹4000 / साल
मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों व वकीलों को ₹10 लाख तक जीवन बीमा और ₹10 लाख तक स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा
₹20,000 करोड़ के निवेश से एकीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, दिल्ली बनेगी 100% ई-बस सिटी, जल्द पूरा होगा मेट्रो फेज 4 का काम एवं मेट्रो और बसें 24×7 उपलब्ध
भव्य महाभारत कॉरिडोर करेंगे विकसित
यमुना नदी को करेंगे पुनर्जीवित एवं यमुना रिवर फ्रंट का होगा विकास
मैनुअल स्कैचेंजिंग होगी 100% समाप्त, श्रमिकों को कौशल विकास और रोजगार के अवसर मिलेंगे
गिग वर्कर्स को ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा
टेक्सटाइल वर्कर्स को ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा 5 लाख तक का एवं ₹15,000 का टूलकिट प्रोत्साहन
निर्माण श्रमिकों को टूलकिट प्रोत्साहन के लिए ₹10,000 तक, ₹3 लाख तक का ऋण, दुर्घटना बीमा ₹5 लाख तक एवं ₹10 लाख तक का जीवन बीमा
दूसरे संकल्प पत्र में किए गए वादे
21 जनवरी को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए पार्टी के घोषणापत्र का दूसरा भाग जारी किया था जिसमें कहा गया था, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और अन्य राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त में ₹15,000 की सहायता दी जाएगी। अगर राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आए तो जरूरतमंद छात्रों के लिए “केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।”
पहले संकल्प में किए गए वादे
इस महीने की शुरुआत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी अपने घोषणापत्र के पहले भाग में कहा था, भाजपा ने वादा किया है कि वह महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली में महिलाओं को ₹2,500 मासिक प्रदान करेगी। पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आने पर गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये के अलावा होली और दिवाली के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का भी वादा किया।