‘अपने बॉयफ्रेंडों से मेरी हत्या करवाना चाहती है पत्नी, नीले ड्रम में भरने की देती है धमकी’, मेरठ में पति का आरोप

‘अपने बॉयफ्रेंडों से मेरी हत्या करवाना चाहती है पत्नी, नीले ड्रम में भरने की देती है धमकी’, मेरठ में पति का आरोप

मेरठ: यूपी के मेरठ से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंडों से परेशान होकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित पति ने आज उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के कई लोगों के साथ अवैध संबंध हैं और वह अपने बॉयफ्रेंडों के जरिए उसे मरवाना चाहती है।

पति ने पुलिस से शिकायत करते हुए अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के अन्य लोगों के साथ अवैध संबंध हैं। जब वह उसके अवैध संबंधों का विरोध करता है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है, फोन पर भी उसे धमकाया जाता है, जब वह नौकरी के लिए फील्ड में जाता है तो कुछ लोग उसका मोटर साइकिल से पीछा करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। उसे नीले ड्रम और सांप द्वारा मरने का भय भी सताने लगा है। पीड़ित ने साक्ष्य के तौर पर वीडियो, फोटो और पत्नी की चैट पुलिस को सौंपी है, वहीं पुलिस शिकायती पत्र पर जांच की बात कह रही है।

पति लगा रहा इंसाफ की गुहार

पति ने आरोप लगाया कि जब उसने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध किया तो वह उसे नीले ड्रम में भरने और सांप से कटवाने की धमकी देती है। गौरतलब है कि मेरठ से कुछ दिनों पहले ही सौरभ हत्याकांड सामने आया था। इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी और उसके शरीर के टुकड़े करके नीले ड्रम में भर दिया था। उसके बाद से नीला ड्रम चर्चा में बना हुआ है।

पति का आरोप है कि वह जब अपनी नौकरी पर जाता है तो उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड्स को अपने घर पर बुलाती है। पति को जब शक हुआ तो उसे पत्नी के फोन में कई अश्लील फोटो और वीडियो मिले। अब पति ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र का है।

पीड़ित पति ने बताया कि उसका विवाह सन 2012 में हिंदू रीति-रिवाज से महिला से बिना दान-दहेज के हुआ था। शादी के बाद महिला एक साल तक संयुक्त परिवार में रही, उस दौरान उसका व्यवहार संतुलित नहीं था। वह गाली-गलौज, मारपीट और बिना बताए घर से चली जाती थी, परिवार में झगड़ा रहने लगा, जिसके चलते गौरव उसको लेकर एक अलग मकान में रहने लगा। गौरव का आरोप है कि अलग होने के बाद भी पत्नी का व्यवहार नहीं बदला। वह अक्सर कई-कई दिन घर से गायब हो जाती या गौरव जब घर पर नहीं होता था तो वह अपने पुरुष मित्रों के साथ नशे का सेवन करती थी। पत्नी के व्यवहार से आसपास के लोगों को भी अच्छा नहीं लगता था, उन्होंने पति से उसकी शिकायत की थी।

पत्नी रखती है अवैध पिस्टल

पति ने बताया कि उसकी पत्नी के पास दो अवैध पिस्टल भी हैं, जो कथित रूप से उसके किसी पुरुष मित्र की हैं। पति का कहना है कि वह सौरभ हत्याकांड के बाद से डरा हुआ है। पति का कहना है कि पहले भी पत्नी साल 2013 में उस पर झूठा मुकदमा दर्ज करके उसके परिवार को ब्लैकमेल कर चुकी है। तब उसे दबाव में आकर समझौता करना पड़ा था, जिसमें रितांशी ने दो लाख रुपये चेक, तीन लाख रुपये नकद और आठ तोला सोना वसूल कर अपने पिता और भाई को सौंप दिया था। इसके बाद भी वह नहीं सुधरी।

पुलिस का सामने आया बयान

इस मामले में डिप्टी एसपी सदर देहात शिव प्रताप का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पत्नी से जान का खतरा बताते हुए एक पति ने शिकायती पत्र दिया है, हम जांच करवा रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि एक शख्स ने एसएसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया है, उसकी जांच की जा रही है। सारे साक्ष्य प्रार्थना पत्र के साथ लगाए गए हैं, उस पर विस्तृत जांच की आवश्यकता है।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *