धूप निकलने पर गिरा विधवा का मकान

धूप निकलने पर गिरा विधवा का मकान
  • सहारनपुर में गंगोह में बारिश के बाद गिरा मकान।

गंगोह। थाना व कस्बा गंगोह के मौहल्ला मुबारक अली में बरसात के बाद निकली धूप में एक विधवा के मकान की छत भरभराकर गिर गई। जिस समय छत गिरी उस समय मकान के अंदर कोई नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। विगत एक माह से जनपद में रूक-रूक कर हो रही बारिश के चलते सब्जी किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से गरीबों के आशियानों को भी भारी नकुसान हुआ है। बरसात के बाद निकली धूप में मौहल्ला मुबारक अली निवासी विधवा हाजरा पत्नी जिंदा के मकान के बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई। मलबे के नीचे घर में रखा खाने पीने का काफी सामान खराब हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय मकान के अंदर कोई नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। पीडि़ता हादसा व मौहल्लेवासियों ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है।


विडियों समाचार