विधवा महिला ने बैंक के कैशियर पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप

- थानाभवन में उपचार कराती विधवा महिला।
थानाभवन। पंजाब नेशनल बैंक में पेंशन के रूपये निकालने आई विधवा महिला ने बैंक कैशियर पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप, पीडि़त महिला के पुत्र ने थाने में कैशियर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी एक वृद्ध महिला रामवीरी (70 ) वर्ष पत्नी स्वर्गीय राम प्रसाद आज सुबह अपने पुत्र विकास के साथ पंजाब नेशनल बैंक थाना भवन में विधवा पेंशन के रूपये निकालने आई थी कैशियर ने वृद्ध महिला को 20 रूपये की गड्डी दे दी जिसमें कई नोट फटे हुए थे वृद्ध महिला ने कहा कि मुझे बड़े नोट दे दो इस बात से उत्तेजित होकर खिडक़ी को जोर से पटकते हुए हाथ मारा जिससे खिडक़ी में लगा कांच टूट कर वृद्ध महिला के हाथ में लग गया जिससे महिला के हाथ मे चोट पहुंची। पुलिस ने बैंक मे जाकर सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें कैशियर खिडक़ी में हाथ मारते हुए देखा जा रहा है, पीडि़त महिला के पुत्र विकास ने थाने में तहरीर देकर बैंक कैशियर के खिलाफ कार्रवायी की मांग की है पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला का मेडिकल कराकर अपनी कार्रवायी शुरू कर दी है।
