‘मैं क्यों गाली खाऊं? सड़क पर गड्ढे हैं तो…’, ऐसा क्या हुआ, जो नितिन गडकरी ने दिया ये बयान?

‘मैं क्यों गाली खाऊं? सड़क पर गड्ढे हैं तो…’, ऐसा क्या हुआ, जो नितिन गडकरी ने दिया ये बयान?
नितिन गडकरी

New Delhi : सड़कें खराब हों तो जनता अक्सर सरकार को दोष देती है, लेकिन अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तय किया है कि गलती जहां होगी, जिम्मेदारी वहीं तय होगी. इसी सोच के तहत उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क निर्माण कंपनियों को आदेश दिया है कि वे अपने YouTube चैनल बनाकर हर प्रोजेक्ट की वीडियो रिपोर्ट जनता के साथ साझा करें.

अब हर सड़क पर लगेगा QR कोड

गडकरी ने घोषणा की है कि अब हर राष्ट्रीय राजमार्ग पर QR कोड वाले बोर्ड लगाए जाएंगे. कोई भी व्यक्ति उस कोड को स्कैन कर यह देख सकेगा कि उस सड़क को किस ठेकेदार ने बनाया, किस कंसल्टेंट ने डिजाइन किया, और कौन सरकारी अधिकारी उस सड़क की देखरेख कर रहा है. गडकरी ने कहा, ‘अगर सड़क खराब है और लोग सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं, तो उन्हें यह पता होना चाहिए कि जिम्मेदारी किसकी है. मैं क्यों गाली खाऊं? QR कोड में सबकी जानकारी होगी ताकि जनता सीधे सही जगह सवाल पूछ सके.’

टोल देते हैं तो सड़क इंटरनेशनल क्वालिटी की होनी चाहिए- गडकरी

गडकरी ने साफ कहा कि जब लोग टोल टैक्स दे रहे हैं, तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़कें मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मौसम या खराब डामर बहाना नहीं हो सकता. अगर सड़क आरामदायक नहीं है, तो उसे तुरंत दुरुस्त करें. खर्च बढ़ जाए, लेकिन आराम से समझौता नहीं होगा.’