क्यों जरूरी हुआ आरोग्य सेतु एप? रजिस्ट्री कार्यालय जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, बैनामा कराने में होगी आसानी

बागपत में रजिस्ट्री कार्यालय खुल गए हैं। पहले दिन जिले में बैनामा नहीं हुआ। तय किया गया है कि रजिस्ट्री कार्यालय में सिर्फ उन लोगों को एंट्री दी जाएगी, जिनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप एक्टिव होगा। सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन कराया जाएगा। कर्मचारियों के नियमित हेल्थ चेकअप का प्रावधान किया गया है।

डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि शासन ने बृहस्पतिवार से रजिस्ट्री कार्यालय खोल दिए हैं। बागपत, बड़ौत और खेकड़ा स्थित कार्यालयों में सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे का निशान लगाने से पहले हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा। कर्मचारी रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करेंगे। केवल ई-स्टांप के माध्यम से स्टांप शुल्क स्वीकार किया जाएगा। नगद पंजीकरण शुल्क अदायगी प्रतिबंधित रहेगी। शुल्क केवल ऑनलाइन ही मंजूर किया जाएगा।

नकल, मुआयना और तलाश नहीं
डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कि स्थिति सामान्य होने तक नकल, मुआयना और तलाश के कार्यालय रजिस्ट्री कार्यालयों में नहीं होंगे। एक मीटर की दूरी पर गोले बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

पहले दिन नहीं हुआ बैनामा
एआईजी स्टांप रामदयाल ने बताया कि पहले दिन कोई बैनामा नहीं हुआ है। प्रशासन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।


विडियों समाचार