‘झुग्गीवासियों से इतनी नफरत क्यों करती है भाजपा’, आतिशी बोलीं- नरेला में बुलडोजर एक्शन से सड़क पर आ गए लोग
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के नरेला में अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की कार्रवाई बुधवार को भी जारी है। इसे लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है।उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा से पूछा कि आप लोग झुग्गीवासियों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण के एक्शन से सड़क पर आ गए लोगों से मिलने नरेला जा रही हूं और उनकी मदद करूंगी।
नरेला में अतिक्रमण के खिलाफ डीडीए की बड़ी कार्रवाई
राजधानी के नरेला स्थित सेक्टर-बी-4 पॉकेट-13 के साथ डीडीए की खाली पड़ी जमीन पर अवैध अतिक्रमण खिलाफ दिल्ली विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार और मंगलवार को यहां अभियान चलाकर अवैध रूप से बनाए गए प्लास्टिक के गोदाम हटाए गए हैं। यहां से डीडीए ने कई ट्रक प्लास्टिक वेस्ट उठाकर बवाना स्थित बेस्ट टू एनर्जी प्लांट भेजे हैं।
कार्रवाई पर क्या बोले डीडीए के अधिकारी?
इस संबंध में दिल्ली विकास प्राधिकरण के एनपीडी-7 के कार्यकारी अभियंता ने संदीप कुमार दुबे ने बताया कि यह जमीन ग्रीन बेल्ट और पार्क के लिए निर्धारित है। जिस पर अतिक्रमण हो रहा था। नरेला सबसिटी के विकास के लिए अतिक्रमण हटाना अत्यंत जरूरी है। यहां लोगों ने अवैध रूप से प्लास्टिक के गोदाम बना लिए थे। जिसको लेकर स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी।
रात में प्लास्टिक को जलाते थे लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार रात में प्लास्टिक को जलाते भी थे, जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी भी होती थे। यहां गोदाम में कुछ लोग काम करने वाले भी रहते थे। जो डीडीए की इस कार्रवाई के बाद अपने घरों को चले गए।
बड़ी संख्या में पुलिस टीम रही तैनात
दिल्ली विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के समय भारी संख्या में स्थानीय पुलिस व अतिरिक्त फोर्स मौजूद रहें। संबंधित अधिकारी का कहना है कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।