जिनकी सोच केवल परिवार तक… युवाओं के बारे में क्या सोचेंगे? CM योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र और युवा सशक्तीकरण पर जोर देते हुए एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में युवाओं को जानकारी और अवसरों की कमी थी, लेकिन अब सरकार उनकी गारंटी ले रही है. इस दौरान उन्होंने 2051 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी का लाभ 68,000 युवाओं को प्रदान करने की बात कही, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है.
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने एमएसएमई के महत्व को समझा ही नहीं, जिसके कारण ये उद्यम बंद हो रहे थे और क्षेत्र में पलायन बढ़ा. उन्होंने कहा, “जिनकी सोच केवल परिवार तक सीमित थी, वे देश और प्रदेश के युवाओं के बारे में क्या सोच सकते हैं?” 2017 में सत्ता संभालने के बाद उन्होंने हर जनपद का अध्ययन कराया, जिसमें अराजकता, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के कारण उद्यमों के बंद होने का खुलासा हुआ. इस स्थिति को बदलने के लिए उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) जैसी योजना लॉंच की, जो आज देश का ब्रांड बन चुकी है.
ओडीओपी और रोजगार सृजन
योगी ने बताया कि ओडीओपी के जरिए निर्यात 86,000 करोड़ से बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा, “पहले पर्व-त्योहार पर बाजार चीनी सामानों से भर जाते थे, लेकिन आज ओडीओपी के उत्पाद बिकते हैं.” यह बदलाव पीएम नरेंद्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ विजन और उनकी सरकार के प्रयासों का परिणाम है. कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाले एमएसएमई क्षेत्र में यूपी में 1.5 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है, जबकि 3 करोड़ किसानों को भी लाभ हुआ.
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार लेने की बजाय रोजगार देने लायक बनाने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने युवाओं की सफलता की कहानियों को सुनकर खुशी जताई और कहा कि मार्जिन मनी का लाभ देकर सरकार उनकी मदद कर रही है. इसके अलावा, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देने का संकल्प भी पूरा किया जा रहा है. योगी ने महात्मा गांधी के उस विचार को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि आत्मनिर्भर गांव ही देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे.
अतीत से सबक और भविष्य की योजना
पिछले दौर में सड़कों पर गुंडागर्दी और महीनों तक लगे कर्फ्यू का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि उस समय न रोजगार सुरक्षित थे न धन. उन्होंने लोक संकल्प पत्र में कारीगरों और हस्तशिल्पियों को सम्मान देने का वादा किया था, जो अब साकार हो रहा है. आज युवाओं के जीवन में बदलाव दिखाई दे रहा है, और यह पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाने का हिस्सा है.
विशेषज्ञों और बैंकर्स की भूमिका
सीएम ने बताया कि क्षेत्र के विशेषज्ञों और बैंकर्स द्वारा युवाओं को जानकारी दी जा रही है, जो उन्हें सही दिशा में ले जा रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी सोच चाहिए जो चीजों को समझे और समाज के लिए काम करे, न कि केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए.
