12 सीटों पर किसने कहां से दर्ज की जीत, सबसे कम-ज्यादा मार्जिन से कौन जीता

12 सीटों पर किसने कहां से दर्ज की जीत, सबसे कम-ज्यादा मार्जिन से कौन जीता

नई दिल्लीः दिल्ली MCD उपचुनाव 2025 के नतीजे आ गए हैं। सभी 12 वार्डों पर मतगणना खत्म हो गई है। 12 वार्डों में से सात पर बीजेपी की जीत हुई है जबकि तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव जीती। वहीं, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) ने कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती।

शालीमार बाग-B में सबसे बड़ी मार्जिन से जीत

मुंडका में AAP उम्मीदवार अनिल ने 1,577 वोटों के अंतर से वार्ड जीता, जिससे इलाके में पार्टी की मौजूदगी बनी रही। शालीमार बाग-B में BJP की अनीता जैन ने बड़ी जीत हासिल की, जिन्होंने 10,101 वोटों की बड़ी बढ़त के साथ सीट पक्की की। अशोक विहार में कांटे की टक्कर हुई, जिसमें बीजेपी की वीना असीजा सिर्फ 405 वोटों से जीतीं, जबकि बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता ने चांदनी चौक में 1182 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने खोला खाता

चांदनी महल में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार मोहम्मद इमरान ने 4,692 वोटों से सीट जीती। बीजेपी ने द्वारका-B में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा, जहां मनीषा देवी 9,100 वोटों के अंतर से जीतीं। दिचाओं कलां में बीजेपी की रेखा रानी ने जीत दर्ज की।

सबसे कम मार्जिन से यहां पर हुई हार-जीत

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजन अरोड़ा ने नारायणा सीट से 148 वोटों के बहुत कम वोटों से यह सीट जीती और पार्टी का कब्जा बरकरार रखा। कांग्रेस ने संगम विहार-A में शानदार वापसी की, जहां सुरेश चौधरी 3,628 वोटों से जीते। दक्षिणपुरी में AAP उम्मीदवार राम स्वरूप कनौजिया 226 वोटों के मामूली अंतर से जीते। ग्रेटर कैलाश में भाजपा की अंजुम मंडल ने 4,065 वोटों से जीत हासिल की, जबकि विनोद नगर में भाजपा की सरला चौधरी ने 1,769 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

जीते हुए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

वार्ड का नाम जीते हुए उम्मीदवार का नाम पार्टी मार्जिन
मुंडका अनिल आप 1577
शालीमार बाग-बी अनीता जैन बीजेपी 10101
अशोक विहार वीना असीजा बीजेपी 405
चांदनी चौक सुमन कुमार गुप्ता बीजेपी 1182
चांदनी महल मोहम्मद इमरान ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक 4692
द्वारका- बी मनीषा देवी बीजेपी 9100
दिचाओं कलां रेखा रानी  बीजेपी 5637
नारायणा राजन अरोड़ा आप 148
संगम विहार-ए सुरेश चौधरी कांग्रेस 3628
दक्षिणपुरी  राम स्वरूप कनौजिया आप 226
ग्रेटर कैलाश अंजुमन मंडल बीजेपी 4065
विनोद नगर सरला चौधरी बीजेपी 1769

Leave a Reply