कौन था सुक्खा दुनिके, जो कनाडा में रहकर संभाल रहा था बंबीहा गैंग की जिम्मेदारी

कौन था सुक्खा दुनिके, जो कनाडा में रहकर संभाल रहा था बंबीहा गैंग की जिम्मेदारी

सुक्खा दुनिके पंजाब के मोगा के दुनेके कलां का रहने वाला था जिसकी कनाडा के विनीपिग में गोली मारकर हत्या कर दी। इससे दो माह पहले खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को भी मार दिया था। सुक्खा दुनिके पंजाब के मोगा के दुनेके कलां का रहने वाला था जो कनाडा में रहकर बंबीहा गिरोह की गतिविधियां संभाल रहा था।

चंडीगढ़ : पंजाब की ए कैटेगरी के गैंगस्टर सुखदूल सिंह सुक्खा दुनिके का कत्ल कर दिया गया है। दुनिके को कनाडा के विनीपिग में गोलियां मारी गई है। ध्यान रहे कि करीब दो माह पहले खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया था। निज्जर के कत्ल को लेकर ही कनाडा और भारत में तानातनी शुरू हुई।

कनाडा की ओर से आरोप लगाया कि निज्जर की हत्या भारतीय एजेंसियों की ओर से करवाई गई थी। दुनके 2017 में जाली पासपोर्ट पर कनाडा फरार गया था। दुनिके के ओंटारियो में रहने की सूचना थी। आर्मेनिया में रह रहे गैंगस्टर लकी पटियाल के साथ बंबीहा गिरोह की गतिविधियां संभाल रहा था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की ओर से जो 43 गैंगस्टरों की सूची जारी की गई थी उसमें सुक्खा दुनेके का नाम भी शामिल था।

कौन था सुक्खा दुनिके

सुक्खा दुनिके पंजाब के मोगा के दुनेके कलां का रहने वाला था। ए कैटागरी का यह गैंगस्टर पहले मोगा के डीसी कार्यालय में काम करता था। दुनेके के खिलाफ पंजाब में अलग अलग जिलों एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे। दुनके कुछ समय तक पंजाब की फरीदकोट जेल में भी गुजारा और जेल से बेल पर बाहर आने के बाद वह विदेश भाग गया।

संदीप नंगल अंबिया के कत्ल में हथियार मुहैया करवाए

दुनिके का नाम कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया के हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था। दुनिके का नाम गैंगस्टरों को हथियार मुहैया करवाने में सामने आया था। वह बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ था। कनाडा जाने के बाद उसने अपना नेटवर्क बढ़ाना शुरु कर दिया। वहीं वह आतंकी अर्शदीप डल्ला के करीब आया। कनाडा भागने के बाद सके खिलाफ चार हत्याओं सहित एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किए गए।

गैंगस्टरों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है कनाडा

पिछले साल मई में लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की नृशंस हत्या के बाद, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सहित सुरक्षा एजेंसियों ने भी कनाडा के खालिस्तानी आतंकवादियों और भारत में विभिन्न अपराधों में शामिल गैंगस्टरों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में उभरने पर चिंता व्यक्त की थी। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कनाडा में रहने वाले गैंगस्टरों का भारत में आपराधिक गतिविधियों पर खासा प्रभाव है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने वाला गोल्डी बराड़ भी कनाडा में रहता है।