नोएडा में काली थार से दहशत मचाने वाला कौन था, तस्वीर भी आई सामने

उत्तर प्रदेश के नोएडा फेस-1 के कर मार्केट क्षेत्र में थार सवार की दहशत का वीडियो वायरल हुआ था। एक काले रंग की थार में सवार युवक ने रॉन्ग साइड से जाते हुए कई वाहनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया था। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि थार गाड़ी रॉन्ग साइड से जाती हुई कुछ गाड़ियों से टकरा रही है और फिर दो-दो पहिया वाहनों से भी टकरा रही है। फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बताया कि उसने ऐसा क्यों किया?
दुकानदार के साथ हुई हाथापाई
दरअसल, यह घटना दो दिन पुरानी है और पुलिस के मुताबिक, गाड़ी का चालक सचिन लोहिया नाम का एक युवक है। सचिन दिल्ली का निवासी है और एक स्टूडेंट है। वह नोएडा एसेसरीज की दुकान पर अपनी गाड़ी में एसेसरीज लगवाने के लिए आया था। वहां, दुकानदार के साथ उसकी बहस हो गई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। जैसे ही वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी, सचिन घबराया और अपनी गाड़ी को रॉन्ग साइड में दौड़ाते हुए मौके से फरार हो गया। इसी दौरान गाड़ी ने कुछ अन्य वाहनों को टक्कर मारी और कुछ दो पहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया।
“भीड़ देखकर डर गया था”
पुलिस के अनुसार, सचिन ने पूछताछ में बताया कि वह भीड़ देखकर डर गया था और जब वह गाड़ी लेकर भाग रहा था, तो कुछ लोग गाड़ी पर पत्थर भी फेंकने लगे थे। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।