‘ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है, गुजरात की जेल से कैसे गैंग चला रहा है’, केंद्र सरकार पर भड़के केजरीवाल
उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।
दिल्ली में दर्जन भर गैंग सक्रिय हैं: केजरीवाल
लॉरेंस बिश्नोई गुजरात में बैठकर गैंग कैसे चला रहा है: केजरीवाल
दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?
जब दिल्ली में मातायें गैंगवार में अपने बच्चों को खो रही थी। तब अमित शाह चुनावी रैलियां कर रहे थे। आज दुनिया में दिल्ली को ‘गैंगस्टर कैपिटल’ के नाम से जाना जाता है। अमित शाह जी जवाब दें कि क्यों दिल्ली में अपराधी इतना बेखौफ हो गए हैं? – अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में 20 हजार परिवार में 1832 अपराध के शिकार: सिसोदिया
सदन में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मुद्दा उठा
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा विधानसभा सदन में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट का मुद्दा उठाने पर सदन में हंगामा हो गया। सत्ता पक्ष के विधायकों के बाद विपक्ष के विधायकों ने भी हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने विजेंद्र गुप्ता और विपक्ष के अन्य सदस्यों को मार्शल आउट किया। उनके द्वारा बोली गई सभी बातों को सदन से कार्रवाई से निकाला गया। बाद में सदन की कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।