Foreign Visit पर जाते समय राजनीतिक चश्मा यहीं उतार जाएं नेता: उप राष्ट्रपति

Foreign Visit पर जाते समय राजनीतिक चश्मा यहीं उतार जाएं नेता: उप राष्ट्रपति

New Delhi : देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारतीय नेताओं को अहम सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि विदेशी दौरों पर जाते समय भारतीय नेता अपने राजनीतिक चश्मों को यहीं छोड़ जाया करें. विश्व होम्योपैथी दिवस 2023 पर वैज्ञानिक सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि देश के सभी राजनीतिज्ञों को ये सलाह दी है कि वो विदेशी दौरों पर अपने देश के अंदर की बातें न ही किया करें. खासकर देश के सिस्टम पर सवाल उठाने जैसा काम.

हमारे देश के लोग ऐसा क्यों करते हैं?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश के राजनेताओं को सलाह देते हुए कहा कि एक सलाह है कि जब भी देश के बाहर जाएं अपने राजनीतिक चश्मे को यहीं छोड़ जाएं. इसमें देश का भी भला है और व्यक्ति का भी भला है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या कभी आपने देखा है कि भारत में जो विदेश से आता या विदेश का कोई बड़ा व्यक्ति आता है तो क्या उसने कभी अपने देश के बारे में बुरी बात कही है?…नहीं कही है. चिंतन का विषय है कि हमारे कुछ लोग ऐसा क्यों करते हैं?

राहुल गांधी के विदेशी धरती पर दिये बयान पर हुआ काफी राजनीतिक घमासान

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज में भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे और कहा था कि भारत की संसद में उन्हें बोलने तक नहीं दिया जाता. उनके जैसे विपक्षी नेताओं के माइक भी बंद कर दिये जाते हैं. उनके इस बयान का भारत में तीखा विरोध हो रहा है.

 


विडियों समाचार