मुजफ्फरनगर में बोले सीएम- गौरव, सचिन और निर्दोष किसानों की हत्या के समय कहां थी दो लड़कों की जोड़ी

मुजफ्फरनगर में बोले सीएम- गौरव, सचिन और निर्दोष किसानों की हत्या के समय कहां थी दो लड़कों की जोड़ी
  • मुजफ्फरनगर में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पांच वर्ष पहले दंगे होते थे। बेटियां और माताएं सुरक्षित नहीं थी। तुष्टिकरण की नीति ने कैराना और कांधला से लोगों का पलायन करा दिया था।

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना और खतौली में आयोजित भाजपा की सभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सपा-रालोद गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। कहा कि भाजपा के शासन में पांच सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ।

jagran

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्ष से हर तीर्थ स्थल का विकास कर रहे हैं। शुकतीर्थ के विकास के लिए और त्रेता युग की याद को ताजा करने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है । सपा और रालोद के लोग तो कब्रिस्तान का विकास करने के लिए भेजे गए हैं।

चौधरी चरण सिंह को किया याद

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि  चौधरी चरण सिंह देश के बड़े किसान नेता थे और हमेशा किसान के हितों की बात करते थे। चौधरी चरण सिंह रमाला चीनी मिल का आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण चाहते थे। जिसके लिए सपा, बसपा और रालोद ने कुछ नही किया। हमने उनकी इच्छा को पूरा करते हुए रमाला मिल का आधुनिकीकरण किया।

पांच वर्ष पहले सुरक्षित नहीं थीं बेटियां और माताएं 

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पांच वर्ष पहले दंगे होते थे, बेटियां और माताएं सुरक्षित नहीं थी। तुष्टिकरण की नीति ने कैराना और कांधला से पलायन करा दिया 2013 में दंगे के बाद मैं पहला सांसद था जिसने संसद में सपा को घेरने का काम किया था । सचिन और गौरव जैसे वीर अपनी बहन की रक्षा करने गए थे तो उनकी हत्या कर दी। सचिन व गौरव अपनी बहन की रक्षा के लिए मारे गए, तब इन्हें जाट याद नहीं आए तब इन दो लड़कों की जोड़ी कहां थी।  मुजफ्फरनगर की धरती पर निर्दोष लोगों को मरवाया गया। झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए। यहां के किसानों पर गोलियां चलाई। तब यह दो युवकों की जोड़ी कहां चली गई थी। इन लोगों ने यहां के विकास को बाधित किया।  जो लोग साढ़े चार साल अपने बिलों में घुसे रहे, चुनाव में अपने बिलों से बाहर निकले हैं। इसीलिए मैंने कहा था कि गर्मी शांत कर दूंगा।  चुनाव के दौरान गरमी दिखाने की जरूरत नहीं है। सपा मुखिया कह रहे थे कि गरमी के बिना रह नहीं सकते, मैं उनसे पूछता हूं कि जब गौरव, सचिन और निर्दोष किसानों की हत्या हुई तब ये गरमी कहां चली गई थी। कहा कि आपको कर्फ्यू वाली सरकार चाहिए या कांवड़ यात्रा वाली सरकार चाहिए। जब कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई थी तब दो लड़कों की जोड़ी कहां थी? चुनाव के समय इन लड़कों की जोड़ी आती है फिर गायब हो जाती है। कोई हिल स्टेशन जाएगा कोई विदेश यात्रा जाता है। मैंने तो कह दिया है इनसे, 10 तारीख के बाद यहीं शिमला बना दूंगा। जनता की ताकत से ही हम अपराधियों को कुचलने और बुलडोजर चलाने का काम करते हैं।

डबल इंजन की सरकार बना रही सुरक्षा का माहौल

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार एक तरफ सुरक्षा का माहौल बना रही है तो दूसरी तरफ विकास कर रही है। विकास कार्यों के साथ ही कोरोना में फ्री टेस्टिंग और वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। हमारी सरकार बेटियों को सुरक्षा देगी, किसान को सम्मान भी देगी और दंगाइयों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर भी चलाएगी । सपा सरकार के समय बिजली नहीं रहती थी, अंधेरे में इनकी डकैती चलती थी। डबल इंजन की सरकार राशन की डबल डोज दे रही है। पहले ये पैसा इत्र वाले मित्र के यहां जाता था


विडियों समाचार