‘छोटे और नादान भाई…’, महुआ पहुंचे तेजस्वी तो तेज प्रताप ने कह दी बड़ी बात; जनता से की ये अपील

‘छोटे और नादान भाई…’, महुआ पहुंचे तेजस्वी तो तेज प्रताप ने कह दी बड़ी बात; जनता से की ये अपील

पटना: बिहार में चुनाव प्रचार का बिगुल बज गया है। यहां पहले चरण का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इस बीच रविवार को राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव महुआ विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। यह सीट उनके भाई तेज प्रताप यादव का गढ़ मानी जाती है। वहीं महुआ में तेजस्वी यादव की रैली के बाद बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने उनपर निशाना साधा है। तेज प्रताप ने तेजस्वी को छोटे और नादान भाई कहकर संबोधित किया। इसके अलावा तेज प्रताप ने जनता से अपील की है कि वो हमें जिता कर सदन भेजने और महुआ को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का काम करें।

तेजस्वी को कहा नादान भाई

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “हमारे छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने आज महुआ में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं होता है। लेकिन हम अपने छोटे भाई को यह कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है। लोकतंत्र में सबसे बड़ी केवल जनता होती है, कोई पार्टी या परिवार नहीं। महुआ मेरी राजनैतिक कर्मभूमि है, महुआ मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर है। पार्टी केवल एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है।”

तेज प्रताप ने जनता से की अपील

तेज प्रताप ने आगे जनता से अपील करते हुए कहा, “महुआ की आदरणीय जनता जनार्दन से मुझे पूरी उम्मीद है कि वो हमें महुआ से भारी मतों से जिता कर सदन भेजने और महुआ को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का काम करेंगे। विजयी महुआ, विकसित महुआ।”

 

 

तेजस्वी ने की महुआ में रैली

बता दें कि रविवार को तेजस्वी यादव ने महुआ में बड़े भाई तेज प्रताप के खिलाफ चुनाव प्रचार किया। तेजस्वी ने तेज प्रताप को लेकर कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता। पार्टी ही मां, बाप है, पार्टी नहीं है तो कोई कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि महुआ का टिकट लालू यादव ने देकर भेजा है। यहां लालटेन जलेगी तो सरकार बनेगी।