बहन को नहीं मिली छुट्टी तो कोतवाली पहुंचकर दी बधाई
- सहारनपुर के कोतवाली गंगोह में तैनात बहन से मिलकर भाई ने कराया तिलक।
गंगोह। भैया दूज का पर्व पर बहन का प्यार अपने भाई को पास खींच लाया। बहन को छुट्टी नहीं मिली तो भाई बिना पूर्व सूचना के ही कोतवाली आ गया और यहीं पर बहन ने भाई को तिलक कर उसकी लंबी आयु की कामना की।
गंगोह कोतवाली में उपनिरीक्षक पद पर तैनात वर्षा कुशवाहा को किन्हीं कारणों से छुट्टी नहीं मिल पाई तो दोपहर के समय भाई एयर फोर्स ऑफिसर मुन्ना लाल कुशवाह बिना बताए ही कोतवाली पहुंच गया। अचानक भाई को सामने देख वर्षा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक दूसरे से मिलकर भाई बहन की आंखों से आंसू छलक आए। कोतवाली में ही वर्षा ने अपने भाई का तिलक कर भैयादूज पर्व मनाया। सीओ प्रवीण कुमार यादव तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित तथा मौजूद समस्त स्टॉफ ने भाई के कदम की सराहना की।
