जब पटना में राहुल गांधी के सामने फिर आए पप्पू यादव, कुछ दिन पहले मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया था

जब पटना में राहुल गांधी के सामने फिर आए पप्पू यादव, कुछ दिन पहले मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया था

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच कांग्रेस कार्य समिति यानी कि CWC की ऐतिहासिक बैठक के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पटना पहुंचे। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार आने पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। यह वही पप्पू यादव हैं, जिन्हें कुछ दिनों पहले ही महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पटना समापन में मंच पर जगह न मिलने का अपमान झेलना पड़ा था। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार महागठबंधन के मंच से पप्पू यादव को अलग-थलग रखा गया है, जिस पर उनके समर्थक इस पर नाराजगी जताते रहे हैं।

पप्पू यादव ने राहुल गांधी को भेंट की आंबेडकर की प्रतिमा

बुधवार को सामने आई तस्वीर में पप्पू यादव को राहुल गांधी को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा भेंट करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में दोनों ही नेता काफी सहज नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने इस दौरान स्वागत करने वालों से हाथ मिलाया और सीधे सदाकत आश्रम रवाना हो गए, जहां CWC की बैठक हो रही है। यह बैठक 1940 के बाद बिहार में पहली बार हो रही है। बैठक से पहले पप्पू यादव ने कहा, ‘बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की ऐतिहासिक बैठक हो रही है, आजादी से पहले बिहार में देश को आजाद कराने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठकें हुई! अब बिहार में यह बैठक देश को वोट चोरों से आजाद कराने के लिए हो रही है, निश्चित तौर पर इसके बाद ऐलान किया जाएगा वोट चोरों भारत छोड़ो।’

राहुल-तेजस्वी की गाड़ी पर चढ़ने से भी रोके गए थे पप्पू यादव

बता दें कि जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) का 2024 में कांग्रेस में विलय करने के बाद भी पप्पू को कई मौकों पर महागठबंधन के मंचों पर दरकिनार किया गया। 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर उन्हें मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया। पप्पू सड़क पर कुर्सी डालकर भाषण सुनते नजर आए, जबकि राहुल और तेजस्वी यादव मंच पर थे। इससे पहले 9 जुलाई को बिहार बंद के दौरान भी सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें राहुल-तेजस्वी के वाहन पर चढ़ने से रोका था। इन घटनाओं के बाद भी पप्पू यादव ने कभी राहुल की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी। बुधवार को सामने आई तस्वीर में भी वह मुस्कुराकर राहुल गांधी का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।