‘मोदी-मोदी के नारे लगाए तो थप्पड़’ कांग्रेस नेता के बयान पर BJP नेता ने किया पलटवार; INDI गठबंधन पर यूं साधा निशाना

‘मोदी-मोदी के नारे लगाए तो थप्पड़’ कांग्रेस नेता के बयान पर BJP नेता ने किया पलटवार; INDI गठबंधन पर यूं साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगदागी ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जो युवा मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए। कांग्रेस नेता के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी निंदा जाहिर की।

राजनीति नारा लगाने पर थप्पड़ मारना उचित नहीं: सुधांशु त्रिवेदी

मंगलवार को भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा,”कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के सांस्कृतिक मंत्री शिवराज तंगदगी ने कहा है कि जो छात्र ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते हैं, उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए। मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो रोते रहते हैं कि देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है, क्या राजनीतिक नारे लगाने पर किसी को थप्पड़ मारना उचित है?

आत्म-विनाश की ओर भी बढ़ रहा विपक्ष: भाजपा

उन्होंने आगे कहा,”मैं कांग्रेस नेतृत्व से पूछना चाहता हूं कि क्या यह वही कांग्रेस है जो कभी महात्मा के सिद्धांतों पर काम करती थी। यह संकेत है कि वे (कांग्रेस) हार की हताशा के कारण हिंसक हो सकते हैं। राहुल गांधी की कांग्रेस का गांधी (महात्मा गांधी) की कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। INDI गठबंधन सिर्फ हार की ओर ही नहीं बल्कि आत्म-विनाश की ओर भी बढ़ रहा है। ”

पिनाराई विजयन के बयान पर बीजेपी हमलावर

वहीं, सुधांशु त्रिवेदी ने केरल के सीएम के एक बयान का जिक्र किया। उन्होंने कहा,”केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने CAA के खिलाफ बोलते हुए कहा कि ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे सबसे पहले मुसलमानों ने दिए थे। उन लोगों का धर्म बताने की क्या जरूरत थी? क्या उनकी पहचान ‘भारतीय’ के रूप में पर्याप्त नहीं थी?

कर्नाटक के मंत्री ने क्या कहा था?

शिवराज तंगदाजी ने कर्नाटक के कप्पल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,” “वे (भाजपा) अब अपने चुनाव अभियान के साथ आ रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। अब वे किस मुंह से वोट मांग रहे हैं? उन्होंने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी है? यदि वे (युवा) रोजगार मांगते हैं, तो वे (भाजपा) उनसे पकौड़ा बेचने के लिए कहते हैं। उन्हें (भाजपा को) शर्म आनी चाहिए। फिर भी, अगर छात्र मोदी-मोदी करते हैं, तो उन्हें थप्पड़ मारा जाना चाहिए।”

अमित मालवीय ने भी कांग्रेस नेता पर साधा निशाना

कांग्रेस के शिवराज तंगदागी, जो कर्नाटक सरकार में संस्कृति मंत्री हैं, पीएम मोदी के पक्ष में नारे लगाने वाले छात्रों को थप्पड़ मारने के लिए कहते हैं… सिर्फ इसलिए कि यंग इंडिया ने राहुल गांधी को बार-बार खारिज कर दिया है, और चाहते हैं देश का नेतृत्व पीएम मोदी करें, इसके लिए कांग्रेस उन पर हमला करेगी? ये शर्मनाक बात है। प्रधानमंत्री मोदी यंग इंडिया में निवेश कर रहे हैं और राहुल गांधी की कांग्रेस उन्हें (युवाओं को) तमाचा मारना चाहती है’।


विडियों समाचार