बंटवारे के वक्त महज एक बैल के बदले महिला को पाकिस्तान में बेचा,  73 साल बाद Whatsapp ने परिवार से मिलाया (VIDEO)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया ने बंटवारे के वक्त अपने परिवार से बिछड़ गईं धापिया बाई उर्फ आयशा आखिरकार 73 साल बाद अपने असली परिवार से मिला दिया। 13 साल की उम्र में अपने परिवार से जुदा हुईं धापिया पाकिस्तान में छूट गई थीं। 86 साल के जीवनकाल में धापिया ने काफी कुछ सहा। उनके नाम से लेकर धर्म तक सब बदल दिया गया. उन्हें सिर्फ एक बैल के लिए एक शख्स ने दूसरे को बेच दिया था।

जानकारी मुताबिक, अब धापिया को बीकानेर में रहनेवाले अपने मेघवाल परिवार के बारे में पता चल गया है। अपने भाई के पोतों से उनकी वॉट्सएप पर वीडियो कॉल पर बात भी हुई, जिसके बाद दोनों ही पक्ष काफी खुश हैं। अब धापिया किसी तरह वीजा लेकर भारत आना चाहती हैं और अपने परिवार से मिलना चाहती हैं। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट।

Jamia Tibbia