संभल में होली को लेकर क्या तैयारी की गई है? कब होगी जुमे की नमाज? जानें पूरी डिटेल

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में होली को लेकर पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। होली से पहले जहां शहर की 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है, वहीं हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच सहमति बनाकर जुमे की नमाज का वक्त भी बदल दिया गया है। अब संभल में जुमे की नमाज संभल में दोपहर में 2.30 बजे होगी। इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज से संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का भी आदेश जारी किया था। इन सभी चीजों को देखते हुए प्रशासन ने संभल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की है।
CCTV कैमरों और ड्रोन से रखी जा रही निगरानी
बता दें कि संभल में 250 CCTV कैमरों और ड्रोन की मदद से पूरे इलाके में निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के सीनियर अधिकारी चप्पे-चप्पे से आ रही फुटेज पर नजर बनाए हुए हैं। हर एक संदिग्ध और अराजक तत्व से पूछताछ की जा रही है। जिन-जिन रास्तों से होली का जुलूस निकलता है, उन रास्तों पर मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है। इसके अलावा क्विक रिस्पॉन्स टीमें बनाई गईं हैं जो शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार निगरानी करेंगी। शहर को 6 जोन और 29 सेक्टरों में बांटा गया है और हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट लेवल के अफसर की तैनाती की गई है।
पुलिस-प्रशासन कई दिनों से कर रहा है तैयारी
संभल में आज शाम 5.30 बजे होलिका दहन का कार्यक्रम भी है जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट है। शहर में होली पर कोई बवाल न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन कई दिनों से तैयारी कर रहा है। प्रशासन ने होली पर माहौल सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों से बात की। प्रशासन ने हिंदू-मुस्लिम दोनों पक्षों को साथ बैठाया और ये तय हुआ कि होली जुलूस के आधे घंटे पहले नमाज खत्म हो जाएगी। होली के जुलूस के दौरान मस्जिद के आस-पास भीड़ नहीं रहेगी और सिर्फ मस्जिद प्रशासन के लोग मौजूद रहेंगे। साथ ही किसी भी अराजक तत्व के मौजूद होने की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाएगी।
14 तारीख को ढाई बजे अता की जाएगी नमाज
शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने होली के मौके पर किए गए इंतजामों पर बोलते हुए कहा, ‘शाही जामा मस्जिद संभल में जुमे की नमाज 14 तारीख को ठीक ढाई बजे अता की जाएगी, जिससे हमारे हिंदू भाइयों को किसी भी तरह का नुकसान न हो, और हमें भी नुकसान न हो। हमारे हिंदू भाई होली आजादी से खेलें और हमारे मुस्लिम भाई भी अपनी नमाज को अता करें। मैं अपने मुस्लिम भाइयों से, हिंदू भाइयों से ये अपील करूंगा कि किसी सूरत में भी कोई भी बात हो उसे अमन, शांति और सौहार्द की तरफ ले जाएं, अपना सौहार्द बनाए रखें, अमन बनाए रखें, सुकून बनाए रखें।’
‘कोई परेशानी हो तो फौरन पुलिस को इत्तिला करें’
मस्जिद के सदर ने कहा, ‘अगर किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो उसे फौरन पुलिस को इत्तिला करें। मैं अपने मुस्लिम भाइयों से खास तरीके से अपील करूंगा जिन रास्तों पर होली की चौपाई जाती है वहां पर बच्चों को इकट्ठा न होने दें, खुद इकट्ठा न हों। इससे बहुत ही बढ़िया मैसेज ये जाएगा। खुदा-न-ख्वास्ता किसी शरारती तत्व ने कुछ फेंक दिया, जुलूस की तरफ या किसी शरारती तत्व ने रंग डाल दिया, वे शरारती तत्व कोई भी हो सकते हैं हिंदू भी हो सकते हैं, मुसलमान भी हो सकते हैं। कई वर्षों से ऐसा हुआ है कि जुमा और होली एक साथ आए हैं लेकिन आज तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।’