Lockdown का ये कैसा कहर? जब सड़क पर बिखरे दूध को इंसान और जानवर एक साथ पीने लगे

Lockdown का ये कैसा कहर? जब सड़क पर बिखरे दूध को इंसान और जानवर एक साथ पीने लगे

आगरा  देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रा है। भारत में कोरोना वायरस से 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 9 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल को दुखी करने वाली एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप व्यथित हो उठेंगे। आगरा के रामबाग चौराहे पर एक दूध वाले का कनस्तर गिर गया। इसके बाद क्या आदमी और क्या जानवर दोनों सड़क पर एक साथ दूघ पीने लगे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी दूध उठाकर एक बर्तन में रख रहा है, वहीं कुछ कुत्ते दूसरी तरफ उसी दूध को पी रहे हैं।

बता दें कि कोरोना  के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जिसके बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वह लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे