आजम खान को जमानत: अखिलेश का तंज- उम्मीद है भाजपा अब और झूठे मुकदमे नहीं चलाएगी
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ी टिप्पणी की है. साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि जैसे ही यूपी में सपा की सरकार आएगी, वैसे ही आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को खत्म किया जाएगा.
लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही सपा की सरकार आएगी, वैसे ही आजम खान पर लगे सभी मामलों को खत्म कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजम खान का कद पार्टी में बहुत बड़ा है. आजम खान की रिहाई पर प्रक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम सबके लिए बहुत खुशी का दिन है कि आजम साहब जेल से बाहर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही आजम खान के सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे. आजम खान पर दर्ज किए गए सारे मुकदमे वापस लेंगे.
अखिलेश यादव ने किया बड़ा वादा
काला चश्मा पहने हुए बाहर निकले आजम
सीतापुर जिला कारागार के अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सपा नेता आज़म खान की कारागार से रिहाई हो गई. आजम खान काला चश्मा पहने हुए कार की अगली सीट पर बैठकर जेल से बाहर आए. मीडिया ने आज़म खान का बयान लेने की बहुत कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने वाहन को चारों ओर से घेर लिया, इसलिए आज़म खान की कोई भी बात सुनने को नहीं मिली.
