पश्चिम बंगाल: बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले विधायक ने बनाई नई पार्टी, 4 सीटों पर हुमायूं कबीर को टिकट

पश्चिम बंगाल: बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले विधायक ने बनाई नई पार्टी, 4 सीटों पर हुमायूं कबीर को टिकट

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले हुमायूं कबीर ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस पार्टी का नाम जनता उन्नयन पार्टी रखा है। पार्टी का नाम और झंडा तय करने के साथ ही हुमायूं कबीर ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार भी तय कर लिए हैं। उन्होंने खुद दो सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं, दो अन्य सीटों पर हुमायूं कबीर नाम के दो अलग-अलग लोगों को टिकट दिया है।

नई पार्टी के नाम का ऐलान करने के बाद हुमायूं कबीर ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के रेजी नगर विधानसभा और भरतपुर विधानसभा से वह खुद चुनावी में मैदान में होंगे। वह नई पार्टी के चेयरमैन भी हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण खड़गपुर विधानसभा से हाजी इमरान हुसैन चुनाव मैदान पर रहेंगे। भगवांगोला विधान सभा से हुमायूं कबीर को टिकट दिया गया है। यह व्यक्ति अलग है, लेकिन नाम वही है। रानी नगर विधानसभा सीट से डॉक्टर हुमायूं कबीर को टिकट मिला है। यह व्यक्ति भी अलग है। कुल मिलाकर जनता उन्नयन पार्टी ने चार सीटों पर हुमायूं कबीर नाम के व्यक्ति को टिकट दिया है।

जनता उन्नयन पार्टी के अन्य उम्मीदवार

  • साउथ दिनाजपुर जिले के हरिरामपुर विधानसभा वाहिदुर रहमान।
  • मुर्शिदाबाद विधानसभा से मनीषा पांडे चुनाव में उम्मीदवार बनेगी।
  • मुश्केरा बीबी बोइसनोब नगर से चुनाव में उम्मीदवार बनेगी।

 

 


Leave a Reply