पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट, सिर में लगी चोट
New Delhi : पश्चिम बंगाल के बर्दवान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में सीएम ममता बनर्जी के सिर में चोट लग गई। बताया जा रहा है कि यह चोट गंभीर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के काफिले में एक कार अचानक घुस गई। काफिले में अचानक कार घुसने की वजह से कार ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। इसकी वजह से ममता बनर्जी को चोट लग गई। बताया जा रहा है कि यह चोट मामूली है।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क मार्ग से बर्दवान से कोलकाता लौट रहीं थी। इसी दौरान सीएम के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिया। खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से नहीं लौटीं।