West Bengal Assembly Election 2021: सुवेंदु अधिकारी का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए टीएमसी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पार्टी का दावा है कि शुवेंदु ने वोटर कार्ड में गलत पता दर्ज कराया है। भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से टीएमसी प्रमुख ममता को चुनौती दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने नंदीग्राम से अपना वोटर कार्ड भी बनवाया है। 12 मार्च को सुवेंदु ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल किया था। इसी दिन उनका नया वोटर कार्ड भी सामने आया था। जिसमें नंदनायकबाड़, नंदीग्राम नया पता दिखाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री व नंदीग्राम सीट से चुनावी प्रतिद्वंद्वी ममता बनर्जी पर अपने हलफनामे में छह आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनकी उम्मीदवारी रद करने की मांग की थी। सुवेंदु ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने हलफनामे में असम में उनके खिलाफ दर्ज पांच मामलों और बंगाल में सीबीआइ द्वारा दर्ज एक मामले के बारे में सूचना छिपाई है। सुवेंदु ने उन केस नंबरों का भी उल्लेख किया है, हालांकि ममता ने क्या-क्या अपराध किए हैं, इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया है।