West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, किए ये वादे

West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, किए ये वादे

कोलकाता : केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह कोलकाता में पार्टी कार्यालय में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि घोषणा पत्र की जगह हमने ‘संकल्प पत्र’ नाम देना उचित समझा है। क्योंकि ये एक संकल्प है कि हम आगे कैसे सोनार बांग्ला बनाएंगे।  पश्चिम बंगाल की जनता की अपेक्षाओं को कैसे पूरा करेंगे। उनके मुताबिक, राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण दिया जाएगा। हमने तय किया है कि बंगाल और सीमा पर बाड़ लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हम राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम करेंगे।

अमित शाह ने कहा कि हम पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाते हुए 75 लाख किसानों को जो 18000 रुपये प्रति किसान ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया, उसे उनके बैंक में पहुंचाने का काम करेंगे। मछुआरों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की सहायता देने का काम भाजपा सरकार करेगी। पहले ही कैबिनेट में बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले, इसके लिए हम काम करेंगे। हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6000 रुपये आता है, उसमें राज्य सरकार का 4000 रुपये जोड़कर कुल 10000 रुपये किसानों को प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। इस मौके पर अमित शाह के साथ कैलाश विजय वर्गीय व दिलीप घोष भी मौजूद थे।

इससे पहले पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में चुनावी रैली में अमित शाह ने ममता सरकार पर फिर करारा हमला बोला। अमित शाह ने ममता बनर्जी पर राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम पांच साल में बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त कर देंगे। उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी ने ‘मां, माटी, मानुष ’का नारा दिया लेकिन क्या बदलाव आया? क्या वह आपको घुसपैठियों से मुक्ति दिला पाईं? हम पांच साल में बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त बनाएंगे। कटमनी, तोलाबाजी व तुष्टीकरण से मुक्ति दिलाएंगे। अमित शाह ने कहा कि राज्य में हमारे 130 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मार दिया गया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों को यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्हें बख्शा जाएगा। दो मई को टीएमसी के गुंडों के दिन में तारे दिखेंगे।

गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर हमारे कार्यकर्ताओं की की हत्या करने वालों को हम पताल से भी ढूंढकर सजा दिलाएंगे। अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी परिवर्तन का नारा देकर भूल गईं। बंगाल की जनता ने अब सत्ता से ममता सरकार को बाहर करने का मन बना लिया है और दो मई को तृणमूल की विदाई तय है। भाजपा की सरकार बनते ही आपको केंद्र की सभु योजनाओं का पूरा फायदा मिलेगा। अमित शाह ने कहा, ममता दीदी भतीजे को बंगाल का सीएम बनाना चाहती हैं और मोदी बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के सरकारी कार्मचारियों को सातवां वेतन आयोग नहीं मिलता है। हमने तय किया है कि सरकार बनते ही सातवां वेतन आयोग का फायदा दिलाएंगे। अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर यहां के मछुआरों को हम हर साल 6000 रुपये देंगे।


विडियों समाचार