को-आपरेटिव यूनियन के नवनियुक्त डायरेक्टर का किया स्वागत

को-आपरेटिव यूनियन के नवनियुक्त डायरेक्टर का किया स्वागत
  • बेहट में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN] । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप को उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव यूनियन का डायरेक्टर व गौरव राणा को क्षेत्रीय समिति का सदस्य बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बेहट कस्बे के आरडी पब्लिक स्कूल स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में सहारनपुर नगर निगम के मेयर संजीव वालिया, पूर्व विधायक महावीर राणा, प्रदेश परिषद के सदस्य ठा. राजवीर सिंह, भाजपा के कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के बेटे अमिनेश चौधरी व को-आपरेटिव यूनियन के डायरेक्टर बिजेंद्र कश्यप का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिजेंद्र कश्यप ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वह उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जीजान से जुट जाएं और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का काम करें। प्रदेश परिषद के सदस्य ठा. राजवीर सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश में नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। जितना विकास भाजपा सरकार में कराया जा रहा है, आज तक किसी भी पार्टी की सरकार में नहीं हुआ है। पूर्व विधायक महावीर राणा ने कहा कि कृषि कानून को लेकर विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं। सीधे-सादे किसानों में भ्रांति फैलाकर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। कार्यक्रम को सांसद पुत्र अमिनेश चौधरी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान साहब सिंह पुंडीर, राकेश गाबा, अनिल सिंघल, मुकेश राणा, कुलदीप चौहान, नरेंद्र बंसल, विनय चौहान, अखिलेश बंसल, नवीन चौधरी, अमन कौशिक, हबीबुर्रहमान आदि मौजूद रहे।