नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत

- सहारनपुर में शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते आयोजक।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा कि वर्तमान में शिक्षकों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं को संचालित करने का दबाव है जिस कारण शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। इस कारण शिक्षकों से केवल शिक्षण कार्य ही कराया जाना चाहिए।
नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष जसवंत सिंह लखनौती स्थित यूपीएस विद्यालय के प्रांगण में आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत व सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने शिक्षकों से अपने अधिकारों के प्रति एकजुट होने का आह्वान किया। ब्लाक मंत्री नीरज सैनी व कोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने शिक्षकों को संगठन का महत्व समझाते हुए एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष जसवंत सिंह, सचिव नीरज सैनी, कोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार, नवगठित वेतनभोगी कर्मचारी समिति के सभापति विकास कुमार, उपसभापति सुरेंद्र कर्णवाल व सचिव वकील अहमद को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा ने किया। इस दौरान बिजेश गर्ग, अनिल सैनी, आसिफ, अमित सैनी, गौरव शर्मा, कन्हैया लाल, किश्वर जहां, अनीता, प्रीति, मुकेश, मधुसूदन, उदित, योगेंद्र, अश्विनी, लोकेश, उमेश पाल, अनुज, वाजिद, कृष्णपाल, अतीक आदि मौजूद रहे।