कांवड़ यात्रा रद्द करने के सरकार के फैसले का स्वागत
- सरकार के कांवड़ यात्रा को रद्द करने के फैसले का स्वागत करते पदाधिकारी।
देवबंद [24CN] : शिक्षक नगर में सोमवार को हुई सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन दिशा की बैठक में गजराज राणा व बिजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच जनहित में प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा रद्द करने का निर्णय सराहनीय है।
शुभलेश शर्मा व डोली गोयल ने कहा कि संस्था ने भी कांवड सेवा शिविर रद्द कर कोविड नियमों के पालन के साथ शिवरात्रि के दिन केवल भंडारे के आयोजन का निर्णय लिया है। भारत विकास परिषद के संस्थापक अध्यक्ष विवेक तायल व सचिव राजेश सिंघल, सर्वजातीय एकता समिति के अध्यक्ष संदीप शर्मा और उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष चै. ओमपाल सिंह व पूर्व सभासद खेमकरण कश्यप ने भी कांवड यात्रा रद्द करने के निर्णय का स्वागत किया है।