दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बदलेगा मौसम, अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बदलेगा मौसम, अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार से दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, मौसम संबंधी भविष्यवाणियों से जुड़ी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार इन दिनों पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान पर अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का एरिया भी बन रहा है, जिसके प्रभाव से गुरुवार से लेकर अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदला हुआ दिखाई देगा.

क्या है मौसम विभाग का अपडेट?

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर साफ दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से यहां बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, गुजरात में  मार्च महीने की शुरुआत में ही गर्मी का पारा आसमान को छू रहा है. इसको लेकर गुजरात के कई ऐसे शहर हैं जहां पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, कच्छ, मोरबी, सुरेंद्रनगर, गांधीनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, शहरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से लेकर 43 डिग्री सेल्सिस तक पहुंच चुका है. गुजरात की ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कई सिग्नल की बंद करने की कवायद शुरू कर दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ सकती है.

मार्च में अप्रैल जैसी गर्मी ने किया हैरान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में मार्च महीने की शुरुआत से ही मौसम का पारा चढ़ा हुआ है. लोगों को मार्च में ही अप्रैल और शुरुआती मई जैसी गर्मी का आभास हो रहा है. मौसम में आए इस परिवर्तन से लोग और मौसम वैज्ञानिक दोनों हैरान हैं. लोगों का मानना है कि अगर मार्च में गर्मी के ऐसे हालात हैं तो मई और जून में आलम क्या होगा. हालांकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव का संकेत दिया है.


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *