Weather Updates Today: कोहरे, शीतलहर और बर्फबारी के बीच IMD ने देश के इन इलाकों में दिया बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली । उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले कई दिनों से दिल्ली, यूपी, हरियाणा और बिहार में घना कोहरा पड़ रहा है। धने कोहरे से अभी आने वाले दिनों में राहत नहीं मिलती दिख रही है। कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। कोहरे के चलते विजिबलिटी भी कम दर्ज हो रही है। वहीं दक्षिण में आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का प्रकोप जारी है। यही वजह है कि उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। पिछले दिनों कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से भी चली।