Weather Updates: देश में बढ़ती ठंड के बीच छाई स्मॉग की चादर, जानें मौसम का ताजा हाल

Weather Updates: देश में बढ़ती ठंड के बीच छाई स्मॉग की चादर, जानें मौसम का ताजा हाल

नई दिल्ली । देश में इस वक्त सर्दी बढ़ती जा रही है कई राज्यों में सामान्य से भी कम हो रहे तामपान को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि देशवासियों को इस बार ठंड ज्यादा झेलनी पड़ सकती है। मौसम के शुष्क होने और शीत लहर में कमी होने के चलते अधिकतर मैदानी इलाकों का तापमान बढ़ा है। हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है। तो दक्षिण भारत में निवार तूफान के बाद बुरेवी तुफान को लेकर लगातार चेतावनी दी जा रही है। इस तूफान के चलते तमिलनाडु और केरल में अलर्ट भी जारी किया गया है।

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को यह तूफान 90 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ सकता है। ऐसे में दक्षिण तमिलनाडु के कई जिले और केरल के निकटवर्ती जिले प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

राजधानी दिल्ली में स्मॉग से हुई सुबह

तो वहीं बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां पर आज सुबह की शुरुआत स्मॉग के साथ हुई है। बुराड़ी इलाके में छाई धुंध से लोगों को दिकक्तों का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है और आज ही के तरह सुबह के समय आसमान में धुंध और कोहरा छाए रहने का अनुमान है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 8 दिसंबर तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं बिहार और झारखंड में आसमान खुला हुआ है आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में 4 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे