Weather Update: दिल्ली में अगले 6 दिनों तक बारिश के आसार, जानें अपने शहर का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों समेत मॉनसून ने देश का लगभग हर कोना कवर कर लिया है…यही वजह है कि देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है…देखें आज दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी के थानामंडी इलाके में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है। वहीं जीएमसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद हुसैन बजार ने बताया कि इस दुर्घटना में घायलों का उपचार किया जा रहा है।
बता दें कि मंगलवार सुबह करीब पांच बजे कटड़ा-ऊधमपुर मार्ग पर पैंथल गांव के पास कुछ स्थानीय लोग रोजाना की तरह सैर कर रहे थे और इक्का-दुक्का वाहन आ-जा रहे थे। तभी पास ही खाई में किसी वाहन के गिरने की जोरदार आवाज आई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े तो देखा कि पानी का एक टैंकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरा है।
हादसे के बाद काफी देर तक चालक का पता ही नहीं चला। तब तक मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़, पुलिस दल और प्रशासिनक अमला भी पहुंच चुका था। काफी तलाश के बाद टैंकर के कैबिन से आवाज आई और महसूस हुआ कि चालक बीच में कहीं फंसा हुआ है। चालक कहीं से भी दिख नहीं रहा था। इसके बाद शुरू हुआ चालक को बचाने का सिलसिला। जिसे जो मिला मदद के लिए उठाकर ले आया।
बचाव कार्य में सबसे बड़ा योगदान स्थानीय ग्रामीणों का ही रहा। लगभग सात घंटे की कड़ी मशक्कत और कटर की मदद से कैबिन को काटकर चालक को सकुशल निकाल लिया गया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली और माता वैष्णो देवी की जय के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।