‘ये मदद हम कभी नहीं भूलेंगे’, तूफान से बर्बाद हुए जमैका और क्यूबा ने भारत को कहा शुक्रिया
किंग्सटन: कैरिबियाई देशों में आए भीषण तूफान मेलिसा ने भारी तबाही मचाई है। इस तूफान की वजह से सैकड़ों लोग मारे गए हैं, जबकि लाखों बेघर हो गए। ऐसे मुश्किल वक्त में भारत ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया जिसके बाद क्यूबा और जमैका ने दिल से शुक्रिया अदा किया है। दोनों देशों ने कहा है कि ‘ये मदद हम कभी नहीं भूलेंगे।’ बता दें कि भारत ने इन दोनों देशों को दी गई मदद में BHISHM मेडिकल ट्रॉमा यूनिट, जरूरी दवाएं, बिजली के जनरेटर, टेंट और बिस्तर के अलावा तमाम जरूरी चीजें भेजी हैं
क्यूबा के राजदूत ने ट्वीट कर जताया आभार
भारत में क्यूबा के राजदूत ने X पर लिखा, ‘भारत के विदेश मंत्रालय (@MEAIndia), वायुसेना, सरकार और जनता को दिल से शुक्रिया। तूफान मेलिसा से प्रभावित पूर्वी प्रांतों के लोगों की मदद के लिए मेडिकल सामान, उपकरण और दो BHISHM हॉस्पिटल दिए। यह भाईचारा है।’ हवाना में स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि भारतीय वायुसेना का विशेष विमान 20 टन राहत सामग्री लेकर क्यूबा पहुंचा। इसमें BHISHM मेडिकल ट्रॉमा यूनिट, जरूरी दवाएं, बिजली के जनरेटर, टेंट, बिस्तर, किचन किट, हाइजीन किट, सोलर लैंप और दूसरी जरूरी चीजें शामिल थीं। दूतावास ने लिखा, ‘वसुधैव कुटुंबकम की भावना से भारत क्यूबा के लोगों के साथ खड़ा है।’
जमैका की विदेश मंत्री ने दिया बड़ा बयान
जमैका की विदेश मंत्री कामिना जॉनसन स्मिथ ने एक्स पर लंबा संदेश लिखा, ‘वसुधैव कुटुंबकम सिर्फ भारत के G-20 की थीम नहीं थी, बल्कि ‘साउथ-साउथ कोऑपरेशन’ का असली नजरिया है। इसमें इंसान सबसे ऊपर हैं। मेरे अच्छे दोस्त विदेश मंत्री @DrSJaishankar को दिल से धन्यवाद। तूफान मेलिसा से सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए इतनी बड़ी कोशिश की। सोलर लैंप, जनरेटर, मेडिकल सामान, BHISHM मॉड्यूलर ट्रॉमा किट, बाढ़ वाले इलाकों के लिए रिमोट कंट्रोल डिलीवरी सिस्टम और महिलाओं के लिए खास हाइजीन किट, ये सब कुछ भेजा।’
‘भारत जमैका की जनता के साथ है’
स्मिथ ने अपने संदेश में लिखा, ‘भारत की मेडिकल टीम कुछ दिन हमारे साथ रहेगी और नई मशीनों का ट्रेनिंग देगी। वैक्सीन मैत्री हमें पहले से ही याद है, ये मदद भी हमेशा याद रहेगी।’ इस पर जयशंकर ने जवाब दिया, ‘आपके गर्मजोशी भरे शब्दों के लिए शुक्रिया मंत्री @kaminajsmith। मुश्किल घड़ी में भारत जमैका की जनता के साथ है, जैसे पहले भी खड़ा रहा।’ भारतीय दूतावास किंग्स्टन ने बताया कि 6 नवंबर को भारतीय वायुसेना का C-17 विमान 20 टन राहत सामग्री लेकर जमैका पहुंचा। इसमें BHISHM मेडिकल ट्रॉमा यूनिट, जनरेटर, टेंट, बिस्तर, किचन किट, सोलर लैंप, हाइजीन किट आदि शामिल थे। जमैका के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘इस मदद से राहत कार्यों में तेजी आएगी।’
तूफान मेलिसा ने मचाई भयंकर तबाही
मेलिसा 150 साल में कैरिबियन क्षेत्र में आया सबसे खतरनाक तूफान था। जमैका, क्यूबा और हैती में भयंकर बाढ़ और भूस्खलन की वजह से तमाम इमारतें ढह गईं। पश्चिमी जमैका में 50 लाख मीट्रिक टन मलबा जमा हुआ, जो कि करीब 5 लाख बड़े ट्रकों के बराबर है। जमैका की GDP का करीब 30 फीसदी बर्बाद हो गया। इसके अलावा हैती और जमैका में अब तक 75 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि लाखों लोग अभी भी मदद की आस में हैं। ऐसे में भारत की तुरंत भेजी गई मदद ने दोनों देशों के लोगों के दिल जीत लिए हैं।
