‘हम मजबूर कर देंगे कि सत्ता में लोग अहंकारी न हों…’, शपथ लेने का बाद बोले- चंद्रशेखर; हाथ में संविधान लेकर लगाए नारे

‘हम मजबूर कर देंगे कि सत्ता में लोग अहंकारी न हों…’, शपथ लेने का बाद बोले- चंद्रशेखर; हाथ में संविधान लेकर लगाए नारे

नई दिल्ली। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को शपथ लेने के बाद साफ कर दिया कि हम सत्ता के लोगों को अहंकारी होने नहीं देंगे। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम हम हमारे लोगों के आत्मसम्मान और उनके अधिकार की रक्षा के लिए यहां आए हैं और हम ये करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि हम मजबूर कर देंगे कि सत्ता में लोग अहंकारी न हों।

चंद्रशेखर ने कहा कि आज संसद के अंदर मैंने सांसद के रूप में शपथ ली…आज भी हमारे लोगों को सम्मान नहीं मिला है, बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली हैं। कहां हैं नौकरी? कहां है रोज़गार? सरकार को जवाब देना पड़ेगा। हम हमारे लोगों के आत्मसम्मान और उनके अधिकार की रक्षा के लिए यहां आए हैं और हम ये करके दिखाएंगे। यहां आवाज उठाएंगे, हमारे लोग जागरूक होंगे।